बड़ा मुश्किल है
तेरी उन बातो को समझना
जो तू कहती नहीं
बड़ा मुश्किल है
तेरे उन जज्बातों को समझना
जो तू जताती नहीं
बड़ा मुश्किल है
तेरी उन अदाओ को समझना
जो तू ज़रा दिखाती नही
बड़ा मुश्किल है
है ए - नाज़नी तुझे समझना
जो तू खुद कभी
सामने आती ही नहीं ,
बड़ा मुश्किल है
यु परदे में रह कर
इस दिल का सौदा करना
बड़ा मुश्किल है
यु चुप रहकर
दिल के एहसास बयां करना
दिल के एहसास बयां करना
बड़ा मुश्किल है
ए -गुलज़ार यु तुझे समझना
ए -गुलज़ार यु तुझे समझना
बड़ा मुश्किल है
यु तुझसे महोबत करना
यु तुझसे महोबत करना