कुछ लोग जिंदगी में
हसीन लम्हों की तरह आते है
बस, दो पल का सुकून
दो पल की ख़ुशी दे जाते है
यादो के ढेर में
मुठी भर यादें, डाल जाते है
दिल की दीवारों पे
अपने निशान बना जाते है
कुछ लोग जिंदगी में
बस हसीन लम्हों की तरह आते है
सोचा था की इस लम्हे को
यहीं कैद कर लू
भर लू इसे बाहों में
और इसे मैं अपना कर लू
पर वक़्त की इन मौजो को
कुछ और ही मंजूर है
बहा ले गयी उन लम्हों को
जिन पर हम को गुरुर है
अब दिल में उन बीते लम्हों
के बस निशान बाकि है
हसीन उन लम्हों की
बस याद बाकि है
No comments:
Post a Comment